Bihar DELED Counselling 2024 | बिहार डीएलएड एंट्रेंस काउंसलिंग 2024

By | March 12, 2024

Bihar DELED Counselling 2024 – Bihar DELED Entrance Counselling News, बिहार डीएलएड एंट्रेंस काउंसलिंग 2024, biharboardonline.bihar.gov.in DELED Admission 2024 Counselling Form Date, How to fill Bihar DELED Admission 2024 Counselling Process.

Bihar DELED Counselling 2024

बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया गया है। जो उमीदवार इस वर्ष होने वाली बिहार डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा 2024 को दिया है। वे सभी रिजल्ट के बाद काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल हो सकते है। बिहार विधालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षा परिणाम को October 2024 (Out) को जारी कर दिया है। उमीदवार अपने स्कोर कार्ड को चेक कर चुके है। और अब होने वाली Bihar D.E.LE.D Counselling Details की खोज करने में लगे हुए है। परीक्षार्थी को बिहार डीएलएड काउंसलिंग फॉर्म,मेरिट लिस्ट की सुचना निचे दी हुई है।

Bihar DELED Counselling 2024

बिहार डीएलएड एंट्रेंस काउंसलिंग 2024 की प्रोसेस अगस्त 2024 से शुरू होने वाली है। जो अभियर्थी काउंसलिंग के लिए फॉर्म भरने वाले है,वे सभी आवेदन की अंतिम तिथि अगस्त 2024 है। जो अभियर्थी काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल होंगे। उन को इसके लिए ऑफिसियल सुचना उपलब्द करवा दी गई है। बिहार विधालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी किये गए अधिसूचना में इसकी सम्पूर्ण सुचना को देख सकते है। अभियर्थी को कॉलेज में एडमिशन 2 वर्ष के लिए दिया जाने वाला है। जो की कट ऑफ़ मेरिट लिस्ट और कॉलेज में रिक्त सीटों के द्वारा होगा।

biharboardonline.bihar.gov.in DELED Counselling 2024

Exam Authority NameBihar School Examination Board, Patna
Session Time2024-25
Course Time2 Year
Written Test Date5 June to 15 June 2024
DELED Result DateJuly 2024
Post CategoryCounselling
Official websitewww.biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar DELED 2024 Counselling

जो उमीदवार बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में सफल हुए है। वे सभी राज्य के अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में अड्मिशन के लिए काउन्सलिंग फॉर्म को सबमिट कर सकते है। Bihar School Examination Board, Patna की ऑफिसियल वेबसाइट पर काउंसलिंग शीडुअल को जारी कर दिया है। ऐसे में उमीदवार अपनी चॉइस के अनुसार कॉलेज को सेलेक्ट कर सकते है और फॉर्म को सबमिट कर सकते है।

डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 05 जून से शुरू किया जाने वाला है और एग्जाम जून 2024 तक किया गया है। काउंसलिंग प्रोसेस के बाद मेरिट लिस्ट को जारी की जाएगी। जिस में कॉलेज अलॉट किये जायेगे। जिन उमीदवारो का नाम 1st लिस्ट में नहीं आता है,वे सभी इसके बाद 2nd लिस्ट का इंतजार कर सकते है। अभियर्थी को अन्य अपडेट सुचना इस पोस्ट में उपलब्द करवा दी जाएगी।

Registration & Fee Payment21st October to 2nd November 2024
Choice Filling21st October to 5th November 2024

How to fill Bihar DELED Counselling 2024

  • उमीदवार को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर लेना है।
  • अब आप को बिहार डीएलएड काउंसलिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2024 को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद अभियर्थी को अपनी सम्पूर्ण जरूरी सुचना को सबमिट कर देना है।
  • इसमें आप अपनी चॉइस के अनुसार कॉलेज को सेलेक्ट कर सकते है।
  • आगे की प्रोसेस के बाद अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड कर ले।

Important link Bihar DELED Counselling 2024

official WebsiteClick

बिहार डीएलएड एंट्रेंस काउंसलिंग 2024

Question – बिहार डीएलएड एंट्रेंस काउंसलिंग 2024 के लिए फॉर्म कब चालू होंगे?

Ans – अभियर्थी काउंसलिंग के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सुचना जारी की जा चुकी है।

Question – बिहार डीएलएड एंट्रेंस काउंसलिंग 2024 प्रोसेस क्या है?

Ans – अभियर्थी इसकी सम्पूर्ण सुचना ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *