MukhyaMantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2021 / ऑनलाइन आवेदन करे मुख़्यमंत्री चिरंजीव बिमा योजना के लिए

By | January 2, 2022
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (20K+) Join Now
Instagram Follow Now

MukhyaMantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2021:- मुख़्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थय बिमा योजना क्या है?  योजना से लोगो के क्या फायदा मिलेगा। कोनसा परिवार इस योजना का लाभ उठा सकता है?  इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे? सब की जानकारी आप इस वेबसाइट में देख सकते है। Official Website क्या है?

मुख़्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थय बिमा योजना की शुरुवात राजस्थान सरकार ने की है। इस योजना में प्रतेक परिवार को 5 लाख तक cash lesh बीमा मिलेगा। यानी की जिस परिवार ने इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन के लिए 5 लाख तक की राशि का भुकतान इस योजना से मिलेगा। परिवार इस चिरंजीव स्वास्थय बिमा योजना का लाभ किसी भी सरकारी या निजी(जो इस योजना से जुड़ा हुवा हो) में बीमार होने पर ले सकता है।

MukhyaMantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2021

वैसे तो पहले NFSA,SECC लाभार्थियों को इस योजना का मिल रहा था। परन्तु अब सरकार ने इस योजना में लघु सीमांत किसान और सविंदा कर्मियों को भी इस योजना में शामिल कर लिया गया है। ये सभी इस योजना में निशुल्क बिमा करवा पाएंगे। साथ ही प्रीमियम राशि भी सरकार वहन करेगी। इसके अलावा अन्य परिवार भी इस मुख़्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थय बिमा योजना में शामिल हो सकते है। इस योजना में कई बीमारियों के इलाज के 1576 पैकेज और प्रोसीजर शामिल है।

MukhyaMantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

अन्य जो परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहते है। उन को सालाना प्रीमियम 850 रूपये लगेगा। और योजना का पूरा लाभ ले सकते है। पुरे भारत देश में राजस्थान पहला राज्य है जिस ने इस योजना की शुरवात की है। ताकि स्वास्थय के मामले में सभी लोगो का कम पेसो में बिमा हो जाए। इस के लिए पहले 1 अप्रेल से किसी भी नजदीकी ईमित्र या अपने मोबाइल से पंजीकरण कर सकते है।

MukhyaMantri Chiranjeevi Bima Online Form

यदि आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है। तो आप इस योजना का लाभ अवश्य ले। आवेदन करने वाले परिवार राजस्थान सरकार के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चुने गए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है। इस के लिए आवेदन करने के टिप्स आप निचे इस पोस्ट में देख सकते है।

जो परिवार ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। वो जल्दी से इस फॉर्म को भर दे। ताकि आप को इस योजना से वंचित न होना पड़े। इस लेख में आप को ऑफिसियल साइट भी दी हुई है। Note :-सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार जिनको स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पहले से प्राप्त हो रहा है उन्हें इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाने के लिए लाभार्थियों को अपना जनाधार कार्ड एवं आधार कार्ड लाना जरूरी होगा। वे सभी परिवार जिनके पास जनाधार कार्ड नहीं है उन्हें पहले जन आधार कार्ड के लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक है। उसके बाद ही वह मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवा पाएंगे।

मुख़्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थय बिमा योजना के जरूरी दस्तावेज

  1. परिवार राजस्थान का निवासी होना जरूरी है।
  2. जो परिवार आवेदन कर रहा है वो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहा हो।
  3. राशन कार्ड
  4. बैंक पासबुक
  5. आधारकार्ड
  6. मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा हुवा हो।

Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana  Details 2021

राज्य   राजस्थान
साल 2021
ऑनलाइन आवेदन चालू   1 April 2021
ऑनलाइन आवेदन लास्ट तिथि 31 May 2021
योजना का मूल नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
केटेगरी Online Form
ऑफिसियल साइट नाम healt.rajasthan.gov.in
टोटल बिमा राशि
5,00,000
योजना का कार्य
परिवार स्वास्थ्य योजना बीमा

How To Fill MukhyaMantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Form

  1. जो नागरिक इस का पंजीकरण करवाना चाहता है, उसे ऑफिसियल साइट खोलनी होगी।
  2. होम पेज खुलेगा। अब इस में Click Here लिंक पर क्लिक करे।

mukhymntri

  1. इतना करने के बाद आप को रीडायरेक्ट टू एसएसओ[Redirect To SSO] के ऑप्शन पर क्लिक करना |
  2. यदि उमीदवार ने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है, तो अपनी लॉगइन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चर कोड दर्ज करके लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक कर लेवे।
  3. यदि आपने ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है तो आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प उस पर क्लिक करना होगा।
  4. इन सब के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार है। जैसे :-
    सिटीजन,उद्योग&गवर्नमेंट कर्मचारी |
  5. किसी भी एक पंजीकरण का उपयोग कर लेवे।
  6. आप से पूछी गई सुचना भरे और सबमिट पर क्लिक कर ले।
  7. इस तरह से आप ऑफिसियल साइट से पंजीकरण कर सकते है।
  8. लॉगिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे। अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैपचर कोड दर्ज करे, और लॉगिंग करे।
  9. नया पेज खुलेगा जिसमें ABMGRSBY एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा |
  10. पुराने यूजर हैं तो आपको  यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा /यदि आप नए यूजर हैं तो न्यू यूजर के विकल्प पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  11. पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा। जिसमे सारी जानकारी भरे नाम ,मोबाइल नंबर etc
  12. जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करे और सबमिट पर क्लिक करे।
  13. इस प्रकार से उमीदवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन कर लेवे।

Official Website MukhyaMantri Chiranjeevi Yojna Regurgitation

मुख्य वेबसाइट क्लिक करे यह पर
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना healt.rajasthan.gov.in

ऑफलाइन पंजीकरण करने का तरीका

  • लाभार्थी को ग्राम पंचायत स्तर पर या ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले इस योजना के पंजीकरण शिविर में जाना होगा।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करना होगा। और फॉर्म भरे
  • अन्य जरूरी दस्तावेज/डॉक्यूमेंट जो मांगे जाए तो साथ जमा करवा देवे।
  • आप को एक रेफरेंस नंबर मिलेगा उस को संभाल कर रख लेवे।
  • रेफरेंस नंबर से आवेदन की स्थिति जान सकते है।
  • इस तरह से ऑफलाइन आवेदन हो सकेगा।

F&Q मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण फॉर्म शार्ट न्यूज़

Q. 1 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans  31 May 2021

Q. 2  उमीदवार किस प्रकार आवेदन करे?
Ans इस की जानकारी लेख में दी हुई है  |

Q . 3 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans इस पोस्ट में ऊपर दे दी गई है। / healt.rajasthan.gov.in

इस लेख का मूल उदेश्यआप लोगो तक सुचना देना है। ताकि आप को समय पर सही सुचना मिल सके। यह एक अनौपचारिक वेबसाइट है। इस योजना से अधिक जाकारी के लिए आप को दी हुई ऑफिसियल साइट खोलनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (20K+) Join Now
Instagram Follow Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *