Rajasthan PTET Counselling 2023 – PTET Counselling Form 2023, राजस्थान पीटीटीई काउंसलिंग 2023, www.ptetggtu.com Counselling 2023, पीटीटीई काउंसलिंग फॉर्म 2023 ऑनलाइन तिथि,फॉर्म फीस & कॉलेज अलॉटमेंट, How to check Rajasthan Pre Teacher Education Test Counselling Form 2023
Update News – राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2023 के परीक्षा परिणाम को जून माह में जारी करने के बाद काउंसलिंग के फॉर्म जारी किये जायेगे। उमीदवार अपनी चॉइस के अनुसार कॉलेज को सेलेक्ट कर सकते है।
Table of Contents
Rajasthan PTET Counselling 2023
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा को गोविन्द गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी, बांसवाड़ा के द्वारा 21 मई 2023 को सफलता पूर्वक समाप्त करवा लिया गया था। जिस के बाद परीक्षा परिणाम को जून माह के अंत तक जारी करने वाला है। परीक्षा में शामिल सभी उमीदवार रिजल्ट को देख चुके है। अब जेएनवीयू के द्वारा काउंसलिंग के लिए फॉर्म जारी करने वाला है। बहुत से अभियर्थी रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग के फॉर्म तिथि और फॉर्म फीस का इंतजार करने में लगे हुए है। अभियर्थी को राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म आवेदन फॉर्म की प्रारम्भ तिथि-अंतिम तिथि और फॉर्म फीस की सुचना निचे दी हुई है।

प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2023 के काउंसलिंग फॉर्म को जुलाई 2023 माह में जारी किया जाने वाला है। जिस के लिए ऑफिसियल तिथि को यहां पर घोषित किया जाने वाला है। उमीदवार जो PTET Counselling 2023 के लिए फॉर्म भरने वाले है,वे सभी आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपना फॉर्म सबमिट कर सकते है। इस वर्ष गोविन्द गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी, बांसवाड़ा के द्वारा प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट की काउंसलिंग करवाएगा। जो अभियर्थी काउंसलिंग फॉर्म को सबमिट करते है,उन को मेरिट लिस्ट कट ऑफ के आधार पर कॉलेज अलॉटमेंट किये जायेगे।
www.ptetggtu.com Counselling Form 2023
Exam Department Name | GOVIND GURU TRIBAL UNIVERSITY, BANSWARA (RAJ.) |
Session | 2023-24 |
Exam Date PTET | 21 May 2023 |
Result Date | June 2023 |
Examination Name | BA-BED, Bsc-BED & BED |
Counselling Form | July 2023 |
Form Last Date | August 2023 |
Official website | www.ptetggtu.com |
Post Category | Form |
PTET Counselling 2023
जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करने के बाद एग्जाम में शामिल होने वाले काउन्सलिंग के ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर सकते है। उमीदवार को काउंसलिंग के फॉर्म की अंतिम तिथि और फॉर्म फीस ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देखने को मिल जाएगी। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के माध्यम से चार वर्षीय बीएड कोर्स और दो वर्षीय बीएड कोर्स दोनों के लिए एडमिशन दिया जाता है। उम्मीदवारों को 5000 रुपये काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। बाद में ये फीस कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद फीस में एडजस्ट करवा दी जाएगी।
पीटीटीई काउंसलिंग के लिए फॉर्म की सुचना www.ptetggtu.com पर जारी की जाएगी। जो अभियर्थी बीएड में प्रवेश लेकर अपनी आगे की पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं। वे अपनी इच्छा के अनुसार कॉलेज अलॉटमेंट का फॉर्म भर सकते है। राजस्थान पीटीईटी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एक उम्मीदवार को उसकी मेरिट के हिसाब से बीएड कॉलेज अलॉट किया जाएगा। अभियर्थी काउंसलिंग की अधिक सुचना के लिए JNVU की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकता है।
How to Fill Rajasthan PTET Counselling 2023 Form
- पीटीटीई काउंसलिंग के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर लेना है।
- अब उमीदवार को www.ptetggtu.com का होम पेज देखने को मिल जायेगा।
- इसमें अभियर्थी को PTET Counselling Form 2023 को विजिट कर लेना है।
- उमीदवार को काउंसलिंग फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- आगे की सम्पूर्ण प्रोसेस को पूरा कर लेना है।
- अपने फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट कर दे।
- Note – काउंसलिंग फॉर्म को सबमिट करने के बाद अभियर्थी पहली सूची,दूसरी सूची और तीसरी सूची का इंतजार करना होगा ।
Rajasthan Pre Teacher Education test Counselling 2023
official website | Click |
पीटीटीई काउंसलिंग फॉर्म 2023
Ans – जिजीटीयू के द्वारा जल्द ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी करने वाला है ।
Ans – उमीदवार ऑफिसियल नोटिफुकेशन में काउंसलिंग की सुचना देख सकते है।
Working Note By Admin – पीटीटीई काउंसलिंग के लिए फॉर्म तिथि और फॉर्म फीस की सम्पूर्ण सुचना इस पोस्ट में उपलब्द करवा दी गई है। आप को काउंसलिंग फॉर्म की सभी अपडेट सुचना देखने को मिल जाएगी। किसी अभियर्थी का कोई सवाल है,तो कमेंट कर पूछ सकता है।