Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट Direct Link, यहां देखें टॉपरों की लिस्ट

Rajasthan PTET Result 2025: वर्धमान महावीर खुल विश्वविद्यालय, कोटा ने राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 2025 जारी करने वाला है। पीटीईटी रिजल्ट का ptetvmoukota2025.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।

Rajasthan PTET Result 2025

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा इस वर्ष आयोजित किए गए राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन एग्जाम 2025 के परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज किसी भी वक्त राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2025 रिजल्ट जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

Rajasthan PTET Result 2025
Rajasthan PTET Result 2025

www.ptetvmoukota2025.in Result 2025: Overview

परीक्षा का नामराजस्थान पीटीईटी 2025
आयोजक संस्थावर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा
परीक्षा तिथि15 जून 2025
प्रोविजनल आंसर की जारी19 जून 2025
आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख21 जून 2025
फाइनल आंसर की जारी24 जून 2025
रिजल्ट की स्थितिजल्द जारी होने की संभावना (जुलाई प्रथम सप्ताह)
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटptetvmoukota2025.in
आवश्यक जानकारीरोल नंबर और एप्लिकेशन ID
अगली प्रक्रियाकाउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट

PTET Result 2025 VMOU

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 का आयोजन 15 जून को दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (बीए-बीएड और बीएससी-बीएड) में एडमिशन के लिए किया गया था। इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 19 जून को जारी की गई। उम्मीदवारों को 21 जून तक आपत्ति दर्ज करने का मौका मिला। फिर विषय विशेषज्ञों ने आपत्तियों की जांच की और उनकी राय के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की गई, जिसे 24 जून को जारी कर दिया गया।

राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2025-हाइलाइट्स

यह परीक्षा दो प्रकार के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की गई थी:

2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम

4 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम (BA-B.Ed / B.Sc-B.Ed)

PTET Result 2025: राजस्थान PTET रिजल्ट, कैसे चेक और डाउनलोड करें?

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

स्टेप 2: होमपेज पर, “परिणाम” टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आगे बढ़ें बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: भविष्य के संदर्भ के लिए PTET परिणाम और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सहेजें।

Rajasthan PTET Result 2025 Download link

official WebsiteClick Here
Home Pagefastresultalert.in

Leave a Comment