REET Paper Leak News In Hindi : थर्ड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर हुवा लिक क्या परीक्षा फिर होगी रद्द

By | February 1, 2024

REET Paper Leak News In Hindi, Rajasthan 3rd Grade Teacher Paper Leak News, थर्ड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर हुवा लिक, REET Main Exam Paper News Update, रीट मुख्य परीक्षा पेपर लिक सुचना.

Update News – राजस्थान राज्य में होने वाली सबसे बड़ी भर्ती के एग्जाम पेपर के पहले ही दिन पेपर लिक होने की सुचना ऑनलाइन जारी हो चुकी है। जिस की सुचना आप को यहां पर दे दी गई है।

REET Paper Leak News In Hindi

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड की और आयोजित की गई रीट लेवल 1st 2nd मुख्य परीक्षा को सब्जेक्ट वाइज आयोजित किया जा रहा है। इसी के साथ परीक्षा का आयोजन राज्य के अनेक परीक्षा सेंट्रो पर किया जा रहा है। परीक्षा को शुरू 25 फरवरी 2023 से किया गया है और एग्जाम का आयोजन 01 मार्च 2023 तक किया जाने वाला है। इसी के साथ राज्य के अनेक केन्द्रो पर इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है। परन्तु सोशल मिडिया पर एक सुचना जारी हो रही है,जिस के अनुसार 25 तारिक को होने वाले पहले पाली के पेपर लिक होनी की सुचना बताई जा रही है।

REET Paper Leak News In Hindi

Rajasthan 3rd Grade Teacher Paper Leak News

Exam Authority NameRajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Examination NameRajasthan Eligibility Examination For Teacher
Number of Post46,500 Posts (Expected)
RecruitmentLeval 1st & 2nd
Exam Modeoffline
Main Exam Date25 to 28 February 2023 and 1 March 2023
Post CategoryNews
official Websitewww.rsmssb.rajasthan.gov.in

रीट मुख्य परीक्षा पेपर लिक सुचना

जैसे की आप सभी जानते की राज्य में आये दिन होने वाली सभी भर्ती में कुछ भर्ती के एग्जाम पेपर एग्जाम से पहले ही सोशल मिडिया पर जारी कर दिए जाते है। इसी के साथ यदि आज की बात की जाये तो अभी तक राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने किसी भी प्रकार से लिक होने की सुचना जारी नहीं की है। परन्तु आप की जानकारी के लिए बता दे की जोधपुर में प्रश्नपत्र सॉल्व करता गिरोह दबोचा गया है। जिस की अभी पुस्टि की जानी बाकी है। आप सभी अधिक सुचना के लिए एग्जाम डिपार्टमेंट की ऑफिसियल सुचना को ही साही माने।

थर्ड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर हुवा लिक

पेपरलीक का जिन्न एक बार फिर राजस्थान राज्य में देखने को मिल रहा है। जिस में रीट की मुख्य परीक्षा के 25 फरवरी 2023 को होने वाले लेवल 1st की पेपर की बात बताई जा रही है। हालांकि जानकारी के अनुसार 4-5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और इनसे मिले प्रश्न पत्रों की जांच की जा रही है। परन्तु एग्जाम डिपार्मेंट कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन के द्वारा बताया गया है,की पेपरलीक जैसी कोई बात नहीं है। कोई भी परीक्षार्थी गलत और फर्जी न्यूज़ को नहीं माने। यदि परीक्षा में बारे में कोई सुचना जारी की जाएगी। तो उमीदवार ऑफिसियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर REET Paper Leak News In Hindi में देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *