RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2024 | आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर सिलेबस डाउनलोड 2024

By | February 13, 2024

RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2024 – Rajasthan 2nd Grade Teacher Syllabus Download, आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर सिलेबस , www.rpsc.rajasthan.gov.in 2nd Grade Exam Pattern 2024.

Update News – आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर सिलेबस को जारी कर दिया गया है। जो उमीदवार परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है। उन सभी को एग्जाम सिलेबस (एग्जाम पैटर्न) आप को निचे विस्तार पूर्वक उपलब्द करवा दिया गया है।

RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा राजस्थान में आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती को करवाएगा। जिस के लिए अनेक योग्य और इच्छुक उमीदवार ने ऑनलाइन आवेदन किया गया है। अब सभी उमीदवार परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है। एग्जाम डिपार्टमेंट के द्वारा परीक्षा के लिए ऑफिसियल एग्जाम सिलेबस जारी कर दिया गया है। इस बार आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर में 9760 रिक्तियों के लिए एग्जाम को करवाया जायेगा। जिस के लिए 11 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और उमीदवारो को 14 मई 2024 तक का समय दिया गया था।

RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2024

आरपीएससी द्वितीय श्रेणी शिक्षक की तैयारी कर रहे उमीदवारो के लिए एग्जाम डिपार्टमेंट परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए एग्जाम पैटर्न उपलब्द करवाती है। जो उमीदवार 2nd ग्रेड / वरिष्ठ अध्यापक बनने के परीक्षा में शामिल होने वाले है। उन को इस पोस्ट में ऑफिसियल एग्जाम सिलेबस उपलब्द करवा दिया गया है। एग्जाम सिलेबस के आधार पर उमीदवार अपनी तैयारी बहुत ही अच्छे से कर सकता है।

www.rpsc.rajasthan.gov.in 2nd Grade Syllabus

Exam Department NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Total Post9760 Vacancies
Recruitment NameSenior Teacher Grade II
Exam DateUpdate Soon
Name SubjectEnglish, Hindi, Science, Sanskrit, Urdu, Punjabi, Mathematics, Social Science,
Job LocationRajasthan
Exam SyllabusAvailable Now
Post CategorySyllabus
official websitewww.rpsc.rajasthan.gov.in

Rajasthan 2nd Grade Teacher Syllabus Download

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 2nd ग्रेड अध्यापक की परीक्षा आयोजित करवाई जाती है जो कि RPSC के Education Department से सम्बंदित है। आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर सिलेबस की खोज बहुत से उमीदवार करने में लगे हुए है। यदि आप भी इस राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर सिलेबस का इंतजार करने में लगे हुए है। तो आप को इस पोस्ट में ऑफिसियल सिलेबस की सम्पूर्ण पीडीऍफ़ फाइल का लिंक उपलब्द करवा दिया गया है।

  1. RPSC 2nd ग्रेड अध्यापक के लिए 2 पेपर का आयोजन करवाता है |
  2. इसमें 1st पेपर सामान्य ज्ञान / शिक्षण विधियों से रिलेटेड होता है,
  3. प्रश्न पत्र Total 2 घंटे का होता है।
  4. Multiple Choice के प्रश्नों की संख्या Total 100 होगी।
  5. 2nd पेपर चुनिंदा विषय पर होता है।
  6. RPSC 2nd ग्रेड का पहला पेपर कुल 200 अंकों का होता है।
  7. Candidate जिस विषय से सम्बंधित वरिष्ठ अध्यापक बनना चाहता है उसी से Related प्रश्न पत्र उसे मिलता है।

राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर एग्जाम पैटर्न 2024

RPSC Paper I: General Studies Subject Exam Syllabus:

फर्स्ट पेपर में राजस्थान के भौगोलिक, ऐतिहासिक, करंट अफेयर्स,सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान, विश्व के सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

SubjectTotal NumberQuestion Each Subject
Geographical, Historical, Cultural, and General Knowledge of Rajasthan8040
General Knowledge of the World and India6030
Educational Psychology4020
Current Affairs of Rajasthan2010
Total Number & Question2000100

RPSC Paper-II: Subject Exam Pattern

प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय 150 प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र अधिकतम 300 अंकों का होगा। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं। प्रश्न पत्र की अवधि दो घंटे तीस मिनट की होगी। निगेटिव मार्किंग होगी।

Subject NameTotal NumberMarks
Knowledge of Secondary and Sr. Secondary Standard
about relevant subject matter.
18090
Knowledge of Graduation Standard about
relevant subject matter.
8040
Teaching Methods of the relevant subject.4020
Total300150

How to check RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2024

  1. उमीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  2. आप को होम पेज देखने को मिल जायेगा।
  3. अब आप को “Candidate Information” पर क्लिक कर लेना है।
  4. उमीदवार को RPSC 2nd Grade Syllabus 2024 का लिंक खोजना होगा।
  5. इसकी पीडीऍफ़ फाइल आप को देखने को मिल जाएगी।
  6. आप अपने पाठ्यक्रम के अनुसार सिलेबस की पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर लेना है।

FAQ RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2024

Question – आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर सिलेबस कैसे डाउनलोड करे?
Ans –
उमीदवार को ऑफिसियल वेबसाइट पर एग्जाम सिलेबस देखने को मिल जायेगा।

Question – Rajasthan 2nd Grade Teacher Syllabus Download link क्या है?
Ans –
www.rpsc.rajasthan.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *